सुना है महादेव की तुम बिना पोर्टफोलियो के मिनिस्टर की श्रेणी में आते हो
विद्या के लिए सरस्वती
धन के लिए लक्ष्मी
शरीर के लिए कामदेव
तुम्हारा क्या काम है
हाँ थोडा बहुत पानी निकलता है तुम्हारे जटाओं से
मगर सच पूछो तो वोह पीने लायक नहीं है
गलती से कोई पी ले तो तुमहारे चिल्लम की तरह धुआं धुआं हो जाए उसकी ज़िन्दगी
मगर इसका मतलब यह नहीं की तुम अपने ego पर काबू न रखो
बिना पोर्टफोलियो के भी तुमहारे काफी प्रशंसक हैं
अब यह क्या तुम्हे शोभा देता है की उन्हीं प्रशंसकों को प्रलय में झोंक दो
अरे महादेव, ज़रा ठहरो, धर्य रखो
इतना पानी बहा रहे हो
और पीने के लिए पानी नहीं है
Please remember 'Save Water, Save Life'
विद्या के लिए सरस्वती
धन के लिए लक्ष्मी
शरीर के लिए कामदेव
तुम्हारा क्या काम है
हाँ थोडा बहुत पानी निकलता है तुम्हारे जटाओं से
मगर सच पूछो तो वोह पीने लायक नहीं है
गलती से कोई पी ले तो तुमहारे चिल्लम की तरह धुआं धुआं हो जाए उसकी ज़िन्दगी
मगर इसका मतलब यह नहीं की तुम अपने ego पर काबू न रखो
बिना पोर्टफोलियो के भी तुमहारे काफी प्रशंसक हैं
अब यह क्या तुम्हे शोभा देता है की उन्हीं प्रशंसकों को प्रलय में झोंक दो
अरे महादेव, ज़रा ठहरो, धर्य रखो
इतना पानी बहा रहे हो
और पीने के लिए पानी नहीं है
Please remember 'Save Water, Save Life'
No comments:
Post a Comment